Ticker

6/recent/ticker-posts

1145 नये कोरोना मरीज : रायपुर में फिर 500 पार मिले नये संक्रमित, बिलासपुर में भी 100 से ज्यादा आये मरीज… प्रदेश में 13 हजार से ज्यादा लोग बीमार… मौत का आंकड़ा भी 269 पहुंचा...

रायपुर 30 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना काबू में आता नहीं दिख रहा है। ये लगातार 10वां दिन है, जब कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक दिन में 1000 से ज्यादा जा रहा है। रात 8.45 बजे तक छत्तीसगढ़ में 1115 मरीज मिल चुके हैं। प्रदेश में अब तक कुल पोजेटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 29861 हो गयी है, वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या 13289 पहुंच गयी है।

आज कुल 485 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दि गयी है। अगर कोरोना संक्रमितों की मौत की बात करें तो प्रदेश में 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद अब आंकड़ा 269 हो गया है। जिलों की बात करें तो रायपुर में अभी तक 518 मरीज मिले हैं, वहीं बिलासपुर में 102, राजनांदगांव में 82, दुर्ग में 72, सरगुजा में 58, जांजगीर में 42, सूरजपुर में 35, बलौदाबाजार में 34, रायगढ़ में 33, कबीरधाम में 24, गरियाबंद में 13, जशपुर में 13, बेमेतरा, धमतरी, महासमुंद व कोरबा में 12-12, नारायपुर में 11, बालोद में 10, मुंगेली व बलरामपुर में 4-4, कोरिया व दंतेवाड़ा में 3-3 मरीज मिले हैं।


वहीं मौत की बात करें तो रायपुर के हर्षित नगर में 76 वर्षीय पुरूष की मौत हुई है, जबकि रायपुर के ही कुमार पारा में 45 वर्षीय महिला, चंगोराभाठा में 50 वर्षीय पुरूष, तिरंगा चौक कुशालपुर में 52 वर्षीय पुरूष की मौत हुई है। वहीं बिलासपुर में 59 वर्षीय, पावर हाउस भिलाई में 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है।


Post a Comment

0 Comments