नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर जारी है. संक्रमितों का आंकड़ा करीब 37 लाख के करीब पहुंच गई है. लेकिन राहत की बात है कि पिछले दिन के मुकाबले संक्रमितों की संख्या में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 69 हजार 921 नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं. वहीं 819 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 65 हजार 288 लोगों की जान जा चुकी है.
कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख 91 हजार 167 हो गई है. देश में अभी 7 लाख 85 हजार 996 संक्रिय मरीज है. वहीं इलाज के बाद 28 लाख 39 हजार 883 ठीक हो चुके हैं.
बता दें कि मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना के 78 हजार 512 नए मामले सामने आए. वहीं 971 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई.
0 Comments