Ticker

6/recent/ticker-posts

चलती कार में जारी था सट्‌टे का धंधा, छापा मारकर महासमुंद पुलिस ने किया 5 आरोपियों को गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। यह सभी चलती कार में सट्‌टे का रैकेट ऑपरेट कर रहे थे। बीती रात ये युवक चेन्नई सुपर किंग और कोलकत्ता नाईट राईडर के मैच पर दांव लगवा रहे थे। पुलिस ने इनकी दो कारें,6 मोबाइल फोन और सट्‌टे का हिसाब-किताब लिखे दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपियों ने बताया कि उनपर किसी को शक ना हो इस वजह से कार में सट्‌टे का धंधा कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस तरह के सट्‌टे बाजों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


सभी आरोपी कारोबारी परिवार के
महासमुंद के एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को इनपुट मिले थे कि कुछ लोग कार में सट्‌टे के काम को ऑपरेट कर रहे हैं। टीम ने जांच शुरू की तो पता चला शंकर नगर वार्ड नं 1 के तिवारी बिल्डींग इलाके में सफेद रंग की कार खड़ी मिली। इस कार में चार लोग बैठ कर चेन्नई सुपर सिंग एवं कलकत्ता नाईट राईडर के बीच हो रहे आईपीएल मैच पर सट्‌टा लगवा रहे थे। इन युवकों को पकड़ लिया गया,इनमें अमित गुरूदत्ता, कमलजीत सिंह, नितिन गुप्ता, यशवंत चंद्राकर शामिल थे। पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि कुछ एप की मदद से ये सट्‌टे को ऑनलाइन ऑपरेट कर रहे थे।

मुंबई और रायपुर के सटोरियों से लिंक का शक
थाना सांकरा इलाके में संत अन्ना स्कूल के पीछे भी एक कार में सट्‌टा लगाने की जानकारी मिली। पुलिस की टीम ने छापा मारकर राकेश अग्रवाल उर्फ विक्की अग्रवाल को पकड़ा। इसके पास से पुलिस को 2. 55 लाख रुपए की सट्‌टा-पट्‌टी मिली। इसकी कार और मोबाइल के पुलिस ने जब्त कर लिया। अब इन युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि युवकों के लिंक रायपुर और मुंबई के सटोरियों से भी हो सकते हैं। इनकी कॉल डीटेल्स की जांच भी की जा रही है।




Post a Comment

0 Comments