बिलासपुर, अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर और अंबिकापुर में आज से वैक्सीनेशन का दौर शुरू हुआ है। बिलासपुर जिले में कुल मिलाकर 10 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें शहर के बीच 2 सेंटर मौजूद हैं। देवकीनंदन स्कूल और तालापारा के अंतर्गत आने वाले बालमुकुंद स्कूल पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
पहले ही दिन वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत ही ज्यादा धीमी दिखाई दे रही है। सबसे पहले अंत्योदय कार्ड के हितग्राहियों को वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दूसरी ओर सरकार की साइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले भी वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा हितग्राहियों के अलग-अलग वर्गों को वैक्सीनेशन मुहैया कराने के फैसले की वजह से उन्हें भटकना भी पड़ रहा है।
वहीं अंत्योदय कार्ड धारियों में वैक्सीनेशन को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला पहले ही दिन दोनों वैक्सीनेशन सेंटरों में बहुत कम ही लोग वैक्सीनेशन कराने पहुंचे थे।
अंबिकापुर में 10 केंद्रों में होगा वैक्सीनेशन
जिले के 10 केंद्रों में आज से वैक्सीनेशन होगा। पहले चरण में अंत्योदय कार्डधारकों को वैक्सीन लगाए जाएंगे। शहर में 3 और सभी ब्लाकों में CHC में केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन लोगों में वैक्सीन को लेकर जागरुकता नजर नहीं आ रही है। जिसके चलते सेंटर में लोगों की उपस्थिति कम नजर आ रही है।
1 Comments
बहुत ही सुंदर जानकारी महोदय
ReplyDelete