Ticker

6/recent/ticker-posts

दंतेवाड़ा में जवानों के रास्ते का पहली बार महिला कमांडों ने किया आईईडी बम किया डिफ्यूज; मुख्यमंत्री ने की सराहना

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों से लड़ने वाली महिला फाइटर्स अब जवानों के लिए भी सुरक्षित रास्ता बना रही हैं। सड़क पर लगाए गए आईईडी को वे हटाती हैं। पहली बार महिला सिपाही लक्ष्मी कश्यप और विमला कवासी ने कटे कल्याण क्षेत्र में 10 किलो का आईईडी बम डिफ्यूज किया। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को उनसे बात की और साहस को सराहा।

महिला कांस्टेबल विमला कवासी नक्सलियों के साथ हुई कई मुठभेड़ में भी शामिल रह चुकी हैं। इस दौरान वे बम डिफ्यूज करने की ट्रेनिंग भी लेती रहीं।

रायपुर में हो रही कैबिनेट मीटिंग से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोनों महिला कमांडों से बात की। डीआरजी में महिला फाइटर्स के बम स्क्वॉड टीम में शामिल दोनों महिला पुलिसकर्मियों की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा, साहस और हौसले के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान नक्सल मोर्चे पर काम कर रहे हैं। जल्द ही बस्तर में नक्सल उन्मूलन की सफलता मिलेगी।

महिला कमांडों स्वयं मौके पर पहुंची और बम डिफ्यूज किया
महिला कांस्टेबल विमला कवासी नक्सलियों के साथ हुई कई मुठभेड़ में भी शामिल रह चुकी हैं। इस दौरान वे बम डिफ्यूज करने की ट्रेनिंग भी लेती रहीं। दो दिन पहले 6 अक्टूबर को कटे कल्याण क्षेत्र के सूरनार टेटम मार्ग में 10 किलो का आईईडी बम लगे होने की सूचना मिली थी। इस पर पहली बार दोनों महिला कमांडो स्वयं से मौके पर पहुंची और बम को सफलता पूर्वक डिफ्यूज किया।

महिला कमांडों विमला के साथ सहायक आरक्षक लक्ष्मी कश्यप को भी एसपी ने प्रमाणपत्र और चेक देकर सम्मानित किया।

नए कैंप खुलने पर महिला कमांडों ही करती हैं ग्रामीणों से संपर्क

महिला कमांडो विमला कवासी ने बताया कि जब ग्रामीण इलाकों में नया कैंप खोला जाता है तो वे लोग वहां जाते हैं। ग्रामीणों से बात करते हैं और उन्हें बताते हैं कि नया कैंप उनकी सुरक्षा के लिए शुरू किया जा रहा है। वहीं यह भी बताया जाता है कि महिलाओं पर अत्याचार को लेकर नक्सलियों के लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। महिला कमांडों की यह मुहिम अब असर दिखा रही है।


Post a Comment

0 Comments