राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुक्रवार यानि आज शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के 23वें मुकाबले में दिल्ली की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रन से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पांचवीं सफलता प्राप्त कर ली है. राजस्थान की टीम आज दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवरों में 138 रन पर ही ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली.
यशस्वी जायसवाल के अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आज विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर ने आठ गेंद में दो चौके की मदद से 13, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 17 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 24, संजू सैमसन ने नौ गेंद में पांच, महिपाल लोमरोर ने दो गेंद में एक, एंड्रयू टाई ने छह गेंद में एक छक्का की मदद से छह, जोफ्रा आर्चर ने चार गेंद में दो, श्रेयस गोपाल ने तीन गेंद में दो, राहुल तेवतिया ने 29 गेंद में दो छक्के और तीन चौके की मदद से 38, कार्तिक त्यागी ने तीन गेंद में नाबाद दो और वरुण एरॉन ने दो गेंद में एक रन की पारी खेली.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आज तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने अपने 3.4 ओवरों के स्पेल में 35 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. रबादा के अलावा दिल्ली के लिए मार्कस स्टोइनिस और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इसके अलावा टीम के लिए अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और एनरिक नॉर्टजे ने एक-एक सफलता प्राप्त की.
इससे पहले आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे. टीम के लिए मध्यक्रम के कैरेबियाई खिलाड़ी शिमरन हेटमायर ने 24 गेंद में 45 रन की सर्वाधिक पारी खेली. हेटमायर ने अपनी इस तेजतर्रार पारी के दौरान पांच छक्के और एक चौका लगाया.
शिमरन हेटमायर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 10 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 19, शिखर धवन ने चार गेंद में एक चौका की मदद से पांच, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 18 गेंद में चार चौके की मदद से 22, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने नौ गेंद में पांच, मार्कस स्टोइनिस ने 21 गेंद में तीन छक्के और एक चौका की मदद से 39, हर्षल पटेल ने 15 गेंद में एक चौका की मदद से 16, अक्षर पटेल ने आठ गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 17, कगिसो रबादा ने तीन गेंद में नाबाद दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक गेंद में नाबाद शून्य रन की पारी खेली.
राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आज गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया. टीम के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 24 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. जोफ्रा आर्चर के अलावा टीम के लिए कार्तिक त्यागी, राहुल तेवतिया और एंड्रयू टाई ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने आज दिल्ली के दो बल्लेबाजों कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
0 Comments