छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2019 की लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षाएं 05 नवम्बर से 08 नवंबर तक होंगी। 05 नवम्बर को छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान का पेपर होगा जो सभी विषयों की परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होगा। जबकि सभी परीक्षार्थी अपने विषय का परीक्षा अलग-अलग दिन देंगे।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन क्रमांक 02/2019/परीक्षा/दिनांक 18/01/2019, शुद्धि पत्र क्र. 04/2019/परीक्षा दिनांक 01.02.2019,07/2019/परीक्षा दिनांक 23.02.2019 एवं 12/2019/परीक्षा दिनांक 23.11.2019 के तहत सहायक प्राध्यापक (उच्च शिक्षा विभाग) के रिक्त 1384 पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। सहायक प्राध्यापक-2019 की लिखित परीक्षा निम्नांकित दिनांकों को आयोजित की जाएगी:
साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कहा है की एक से अधिक विषयों हेतु आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास सभी आवेदित विषयों हेतु पृथक-पृथक अर्हता है, उक्त समय सारणी का भलीभांति अध्ययन कर सुनिश्चित कर लेवें कि, वे आवेदित सभी विषयों से संबंधित परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
आपके द्वारा आवेदित दो या अधिक विषयों की परीक्षा एक ही शिफ्ट में दर्शित हो तो दिनांक 13 अक्टूबर 2020 तक अनिवार्य रूप से आयोग की अधिकृत ई-मेल आई.डी. cgpsc.cg@gov.in के माध्यम से आवेदन क्रमांक तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर सहित अभ्यावेदन प्रस्तुत करें अन्यथा आप किसी आवेदित विषय से संबंधित परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित हो सकते हैं। ई-मेल के अलावा किसी अन्य माध्यम से प्रस्तुत अभ्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 13 अक्टूबर 2020 के पश्चात् प्रस्तुत अभ्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
0 Comments