छत्तीसगढ़ के के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के पिछले 9 महीनों में 1500 से अधिक बलात्कार के मामले दर्ज हुए।
वहीं गैंगरेप के बढ़ते मामलों पर सीएम बघेल के साथ चर्चा के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को छत्तीसगढ़ आने का आग्रह किया है। रमन सिंह ने बताया कि केशकाल गैंगरेप मामले की राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जानकारी मांगी है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक पोस्ट में कहा प्रदेश की बेटियां बस्तर से बलरामपुर तक कहीं भी सुरक्षित नहीं, ये कैसा नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने चले हैं। पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने यह घटना कांग्रेस सरकार के चेहरे तमाचा है। घटना को राज्य सरकार एवं छत्तीसगढ़ पुलिस पूरे मामले में लीपापोती में लगी हुई है। पीड़ित के माता, पिता, चाचा व सहेली का गांव में बयान लेने के बजाय एसपी का उन्हें कोंडागांव ले जाना इसी दिशा में संकेत भी कर रहे हैं। एेसे में निष्पक्ष जांच व पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाना संभव नहीं है। अतः मुख्यमंत्री इसकी सी.बी.आई. जांच की घोषणा करें। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में प्रतिदिन एक बलात्कार हो रहा है। हम राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आमंत्रित करते हैं।
0 Comments